Learn Computer and become Computer expert: TALLY GST EXAM PAPER WITH ANSWERS PART-5 #Tally GST #RSCFA

Thursday, October 13, 2022

TALLY GST EXAM PAPER WITH ANSWERS PART-5 #Tally GST #RSCFA

 

RSCFA TALLY IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWERS

Created By : Anuj Sharma / Excellent College of IT, Sujangarh


Q. 61  पुरानी कर प्रणाली के अंतर्गत पंजीकृत करदाता को GST कर प्रणाली के अंतर्गत पंजीकरण कराना अनिवार्य है ?

. False

. True

उत्तर ( )

Q. 62  एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर ( IGST ) इनमे से आपूर्ति के लिए लागू होता है ?

. Inter-state supply

. इनमे से कोई नहीं

. on B to B sales

. inter-state supply

उत्तर ( )

Q. 63  GST एक व्यापक बहु-स्तरीय  तथा गंतव्य-आधारित अप्रत्यक्ष कर है ?

. False

.True

उत्तर ( )

Q. 64  GST कर व्यवस्था के अंतर्गत इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर ( ISD ) द्वारा अलग से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है ?

. False

. True

उत्तर ( )

Q. 65  GST नियमो के अनुसार, किसी करदाता द्वारा धारा-74  ( धोखाधड़ी या जालसाजी ) के अंतर्गत किया जाने वाला दावा कर भुगतान पर इनपुट टैक्स क्रेडिट मान्य नहीं है ?

. False

. True

उत्तर ( )

Q. 66  composite supply के अंतर्गत, GST  कर मुख्य वस्तु की दर पर वसूला जाता है ?

. False

. True

उत्तर ( )

Q. 67  पुरानी कर प्रणाली के अंतर्गत पंजीकृत करदाता को GST  कर प्रणाली के अंतर्गत पंजीकरण कराना अनिवार्य है ?

. False

. True

उत्तर ( )

Q. 68  खाता ग्रुप में बदलाव करने के लिए इनमे से क्या सही है ?

. इनमे से कोई नहीं

. Go To -> Alter Master -> Group

. उपरोक्त सभी

. Go To ->Groups ->Alter Master

उत्तर ( )

Q. 69  टैली सिस्टम में स्टॉक आइटम क्रिएट करने के समय पर यदि उस आइटम को कोई स्टॉक उपलब्ध होता है तो उसे दर्ज किया जा सकता है ?

. True

. False

उत्तर ( )

Q. 70  टैली  प्राइम में, Multi account printing के अंतर्गत printer का चुनाव करने और printer setting बदलने के लिए shortcut विकल्प क्या है

. Alt+S

. इनमे से कोई नहीं

. Fn+S

. Ctrl+S

उत्तर  ( )

Q. 71  टैली प्राइम में Cost  Category बनाने के बाद उसमे कोई बदलाव करने के लिए इसमें क्या उचित है ?

. Gateway of Tally ->Masters ->Accounting Masters ->Cost Category

. Gateway of Tally ->Masters ->Alter ->Accounting Masters ->Cost category

.इनमे से कोई नहीं

.  Gateway of Tally ->Masters ->Chart of Accounts ->Cost Category

उत्तर ( )

Q. 72  

लाभ-हानि खाता तैयार करने के बाद ही Trial Balance तैयार किया जाता है।

. False

. True

उत्तर  ( )

Q. 73  वित्तीय वर्ष के अंत में कॅश बुक का शेष शुद्ध आय का प्रतिनिधित्व  करता है।

. False

. True

उत्तर ( )

Q. 75  GST वस्तुओं और सेवाओं की खपत पर लगने वाला एक......... कर है ?

. Duration

. destination based

. Development based

. None of these

उत्तर ( )

Q. 76 

GST नियमो के अनुसार, अपंजीकृत व्यक्ती द्वारा वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किसी E-Way Bill की आवश्यकता नहीं है ?

. False

. True

उत्तर ( )

Q. 77 GST नियमो के अनुसार, इनपुट टैक्स क्रेडिट ( ITC ) का लाभ किस प्रकार के व्यापारियों को मिल सकता है ?

. Composite scheme के अंतर्गत व्यापारी को

. इनमे से कोई नहीं

. GST पंजीकृत व्यापारी को

. जिसने GST का भुगतान किया है

उत्तर ( )

Q.  78  धारा 194 के अनुसार किसिस ठेकेदार को भुगतान ( Payment to contractor ) पर TDS कटौती की निर्धारित दरक्या है ?

. 0.01

. 0.2

.0.02

. 0.1

उत्तर ( )

Q. 79  एक राज्य से अन्य किसी राज्य में यानी राजस्थान से दिल्ली में की जाने वाली आपूर्ति पर इनमे से कोनसा कर लगाया जायेगा ?

. IGST,CGST

.CGST,SGST

. IGST

. SGST, IGST

उत्तर ( )

Q. 80  गलत TAN का हवाला देने के लिए, आयकर कानून के तहत कोई जुरमाना निर्धारित नहीं किया गया है

. True

. False

उत्तर ( )

No comments:

Post a Comment