Q . 1 एचटीएमएल का पूरा नाम क्या है
(A) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप
लैंग्वेज
(B) हाइपर टेक्स्ट मैनेजमेंट
लैंग्वेज
(C) हाइपर ट्रांसक्शन मार्कअप
लैंग्वेज
(D) हाइपर ट्रांजक्शन मैनेजमेंट लैंग्वेज
उत्तर ( a )
Q . 2 प्रधानमंत्री जनधन योजना
की शुरुआत कब हुई
(A) अगस्त 2013
(B) सितम्बर 2014
(C) अगस्त 2014
(D) जनवरी 2017
उत्तर ( c )
Q . 3 प्लास्टिक का कार्ड जो
ग्राहक को उधार खरीदने की सुविधा प्रदान करता है
(A) क्रेडिट कार्ड
(B) डेबिट कार्ड
(C) मास्टर कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर ( a )
Q . 4 POS का पूरा नाम क्या है
(A) पॉइंट ऑफ़ सेल
(B) पार्ट ऑफ़ सेल
(C) पॉइंट ऑफ़ सर्विस
(D) पार्ट ऑफ़ सर्विस
उत्तर ( a )
Q . 5 पेटीएम SBI बडी फ्री चार्ज आदि किसके उदहारण है
(A) मोबाइल वॉलेट
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डेबिट कार्ड
(D) मोबाइल फ़ोन
उत्तर ( a )
(a)
UPI
(b)
IDBI
(c)
ICICI
(d)
SBI
सही उत्तर – (a)
7. भीम …. पर आधारित एक एकीकृत भुगतान समाधान एप्लिकेशन
है।
(a) UPI
(b)
IDBI
(C)
ICICI
(d)
SBI
सही उत्तर – (a)
(A) वीडियो
(B) वर्ड डॉक्यूमेंट
(C) पीडीएफ
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर ( d )
Q . 9 कुछ खरीदने और बेचने के काम आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी में आती है
(A) इ - कॉमर्स वेबसाइट
(B) सोशल नेटवर्किंग साइट
(C) एंटरटेनमेंट वेबसाइट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर ( a )
10. बैंक खाते से धन प्राप्त करने का एक तरीका है
जिसमें न ही हस्ताक्षर और न ही डेबिट कार्ड की मांग की जाती है। यह प्रमाणीकरण के
लिए आधार डेटा का लाभ उठाती है
(a) AEPS (Aadhaar Enabled Payment System)
(b)
Tez App
(c)
UPI
(d)
इनमे से कोई नही
सही उत्तर –
(a)
11. ट्विटर संचालित किया जाता है
(a) मोबाईल
(b)
कम्प्यूटर
(c)
a or b दोनों
(d)
इनमें से कोई
नहीं
सही उत्तर – (c)
12. ट्विटर को बनाया गया था
(a) मार्च,
2005
(b)
मार्च, 2006
(c)
मार्च, 2007
(d)
मार्च, 2008
सही उत्तर – (b)
13. ट्विटर के निर्माता है
(a) नूह ग्लास,
बिज स्टोन
(b)
डोरसे
(c)
एवन विल्लीअम्स
(d)
उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (d)
14. ई-मित्र को शुरू करने का मूल उद्देश्य हैं
(a) निजी व सरकारी संगठनों की विभिन्न सेवाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराना
(b) महिलाओं को व्यावसायिक अवसर प्रदान करना एवं लोगों को रोजगार के अवसर
(c) किसी भी समय,
कहीं भी-सेवा
(d)
उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (d)
15. वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, मनरेगा सेवाएं, नगर निगम, पंचायतीराज इन सभी विभागों में ऑनलाइन जमा, विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं
भुगतान करना और पंजीकरण तथा आवासीय भूमि की लीज के लिए आवेदन कर सकते है
(a) G2C
(b)
B2C
(c)
a or b दोनों
(d)
इनमें से कोई
नहीं
सही उत्तर – (a)
16. आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते
हैं?
(a) 10
(b)
16
(c)
8
(d)
12
सही उत्तर – (d)
17. सामान्य बीमारी के तहत बीएसबीवाई (BSBY) के तहत बीमा राशि क्या है?
(a) रू .30,000
(b)
रू .50,000
(c)
रू .10,000
(d)
रू .40,000
सही उत्तर – (a)
18. SSO सुविधा का मुख्य लाभ क्या है?
(a) Single Login Interface
(b) better Transpatency
(c) Better Accountability
(d)
All of the above
सही उत्तर –
(d)
19. DSC का पूरा नाम है
(a) Digital Signature Certificates
(b) Dolby Signed Certificate
(c) Draft Signed Certificate
(d)
Defence Signed Certificate
सही उत्तर – (a)
20. CPC का पूरा नाम है
(a) Central Power Center
(b) Command Processing Center
(c) Central Processing Centre
(d)
Command Processing Center
सही उत्तर – (C)
21. PSK का पुरा नाम है
(a) Primery Seva Kendra
(b) Pollution Service Kendra
(c) Passport Seva Kendra
(d)
Passport Suvidha Kendra
सही उत्तर – (c)
22. वर्तमान में विंडोज डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम
में नाम योजना का प्रयोग किया जाता है
(a) विंडोज फोन 8.1
(b)
विंडोज फोन 8
(c)
विंडोज फोन 7
(d)
उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (d)
23. एंड्रॉइड स्मार्टफोन के कॉन्फिगरेशन (रैम, प्रोसेसर स्पीड, सॉफ्टवेयर अपडेट, फोन पहचान विवरण,नेटवर्क विवरण आदि) देख सकते हैं
(a) Settings-About
(b) Settings-Display
(c) Settings-User manual
(d)
Settings-Apps
सही उत्तर – (a)
24. दो या दो से अधिक डिवाइसों के बीच फाइलों को
तेजी से स्थानांतरित करने के लिए एक लोकप्रिय एप्लिकेशन है
(a) प्ले स्टोर
(b)
जीपीएस
(c)
गुगल मैप
(d)
शेयर इट
सही उत्तर –
(d)
25. फाईल नाम के साथ प्रयोग नहीं किया जा सकता
(a) Alpha Numeric Characters
(b) <>, *.?, “,”, I.: आदि
(c) a और b दोनों
(d)
इनमें से कोई
नहीं
सही उत्तर – (c)
26. एक डॉक्यूमेंट को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग
फाइल नेम और अलग-अलग फाईल फॉर्मेट में सेव करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया
जाता है
(a) Save As (F12)
(b)
Save
(c)
Open
(d)
उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (a)
27. टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए आप इस्तेमाल
कर सकते हैं
(a) सिलेक्शन एरिया
(b)
माउस
(c)
की-बोर्ड
(d)
उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (a)
28. प्रिटिंग के दौरान सभी सामग्री को एक पृष्ठ
में फिट करने के लिए विकल्प का प्रयोग करते है
(a) स्केलिंग
(b)
मुद्रित
(c)
लेंडस्केप
(d)
ओरिएटेशन
सही उत्तर – (a)
29. वर्कशीट में डेटा को फिल्टर करने के लिए
(a) Ctrl + Shift + L
(b)
Ctrl + L
(c)
Shift + L
(d)
Alt + L
सही उत्तर – (a)
30. सूत्र वो समीकरण है जो आप की वर्कशीट में
वैल्यूज पर गणना का प्रदर्शन करते हैं
(a) Multiplication, Division () (*)
(b)
Subtraction (-)
(c)
Addition (+)
(d)
उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (d)
31. प्रेजेंटेशन की वर्तमान में एक्टिव स्लाइड से
स्लाइड शो करने के लिये-
(a) From Current
(b)
Shift + F5
(c)
a or b दोनों
(d)
broadcast
सही उत्तर – (c)
32. रिमोट (दूर बेठे) श्रोता (वेब ब्राउजर में
श्रोता) के लिये स्लाइड शो करने के लिये-
(a) From Begining
(b)
Custom
(c)
a or b दोनों
(d)
broadcast
सही उत्तर – (d)
33. आपके द्वारा चयनित मात्रा में स्लाइड का
स्लाइड
शो देखने के
लिये-
(a)
From Begining
(b)
Custom
(C)
a or b दोनों
(d)
broadcast
सही उत्तर – (b)
34. हमलवार क्लाइंट मशीन और सर्वर के बीच एक
औथेन्टीकेशन सेशन की निगरानी कर किस तरह का हमला करता हैं?
(a)
सेशन अपहरण
(b) बाहरी हमला
(c) उपरोक्त दोनों
(d)
इनमें से कोई
नहीं
सही उत्तर – (a)
35. यह एक अपासांगिक या अवांछित सन्देश/ ईमेल है
जो आमतौर पर इन्टरनेट पर विज्ञापन, फिशिंग,मैलवेयर फैलाने आदि के लिए भेजी जाती है
(a) स्पैम
(b)
Inbox
(c)
Send
(d)
उपरोक्त सभी
सही उत्तर – (a)
No comments:
Post a Comment