Learn Computer and become Computer expert: RSCIT Important Questions With Answer RSCIT EXAM 2022 #RSCIT EXAM 16 OCTOBER 2022

Tuesday, October 11, 2022

RSCIT Important Questions With Answer RSCIT EXAM 2022 #RSCIT EXAM 16 OCTOBER 2022

RSCIT की 16 OCTOBER 2022 रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न 





1. निम्न में से कौनसा एक ई-गवर्नेंस एप्लीकेशन का प्रकार नहीं है.

(A)  B2C
(B)  C2C
(C)  G2E
(D)  B2B
Ans. (B)  C2C

2. निम्न में से कौनसी कंप्यूटर सिस्टम की सीमा है

(A) स्पीड

(B) शुद्धता

(C) परिश्रम

(D) बुद्धि का आभाव

उत्तर  ( d )


3. बेरोजगारों को पंजीकृत करने के लिए BRSY ऋण राशि के तहत दिए जाने वाली ब्याज की दर क्या है ?
(A)  5%
(B)  4%
(C)  8%
(D)  7%
Ans. (B)  4%

4. इनमे से कौनसा कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(C) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर ( a )

5. कार्य प्रदर्शन तथा भंडारण के आधार पर सबसे तेज कंप्यूटर  है

(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(B) सुपर कंप्यूटर

(C) मिनी कंप्यूटर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर ( b )

6. RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग होने वाले सुचना को संग्रहित करने के लिए किस मेमोरी का प्रयोग किया जाता है

(A) कैश मेमोरी

(B) मुख्य मेमोरी

(C) रजिस्टर

(D) उप्तोक्त सभी

उत्तर ( a )

7. कौनसा कंप्यूटर अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफ़िक्स को छापने का काम करता है

(A) प्लॉटर

(B) लेज़र प्रिंटर

(C) डेजी व्हील प्रिंटर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर ( a )

8. डेजी व्हील प्रिंटर किस प्रकार का प्रिंटर है

(A) मैट्रिक्स प्रिंटर

(B) इम्पैक्ट प्रिंटर

(C) लेज़र प्रिंटर

(D) मैन्युअल प्रिंटर

उत्तर ( b )

9. डीपीआई का पूरा नाम क्या है

(A) डॉट पर इंच

(B) डॉट पर स्कॉयर इंच

(C) डॉट्स प्रिंटेड

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर ( a )

10. कप्यूटर को on  करने की प्रक्रियाक्या कहलाती है 

(A) बूटिंग

(B) स्टार्टिंग

(C) टर्निंग ऑन

(D) ह्यवरनेटिंग

उत्तर ( a )

11. निम्न में से कौनसा आउटपुट का उदहारण है

(A) स्कैनर

(B) प्लॉटर

(C) कीबोर्ड

(D) ग्राफ़िक्स टेबलेट

उत्तर (

12. किसी विशेष कागज पर पेन या पेंसिल से बने निशानों को जांचने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है

a एमआईसीआर

(B) स्कैनर

(C) ओसीआर

(D) ओएमआर

उत्तर ( d )

13. निम्न में से ऑनलाइन भुगतान की प्रणाली नहीं है

(A) क्रेडिट कार्ड 

(B) डेबिट कार्ड

c नेट बैंकिंग

(D) कैश

उत्तर ( d )

14. निम्न से कौनसा वेब ब्राउज़र का उदाहरण है

a  . गूगल क्रोम

(B) सफारी

(C) मोजिला फ़ायरफ़ॉक्स

(D)  उपरोक्त सभी

उत्तर ( d )


15. एचटीएमएल  का पूरा नाम क्या है

(A) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

(B) हाइपर टेक्स्ट मैनेजमेंट लैंग्वेज

(C) हाइपर ट्रांसक्शन मार्कअप लैंग्वेज

(D)  हाइपर ट्रांजक्शन मैनेजमेंट लैंग्वेज

उत्तर ( a )

16. प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत कब हुई

(A) अगस्त 2013

(B) सितम्बर 2014

(C) अगस्त 2014

(D) जनवरी 2017

उत्तर ( c )

17. प्लास्टिक का कार्ड जो ग्राहक को उधार खरीदने की सुविधा प्रदान करता है

(A) क्रेडिट कार्ड

(B) डेबिट कार्ड

(C) मास्टर कार्ड

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर ( a )

18.  POS का पूरा नाम क्या है

(A) पॉइंट ऑफ़ सेल

(B) पार्ट ऑफ़ सेल

(C) पॉइंट ऑफ़ सर्विस

(D) पार्ट ऑफ़ सर्विस

उत्तर ( a )


19 इ लर्निंग में पाठ्य सामग्री उपलब्ध होती है

(A) वीडियो

(B) वर्ड डॉक्यूमेंट

(C) पीडीएफ

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर ( d )


20. e-PSD के माध्यम से मुख्यतः किस प्रकार के राशन प्राप्त किए जा सकते हैं ?
(A)  Wheat 
(B)  Sugar
(C)  Rice
(D)  All of the above
Ans. (D)  All of the above

21. कुछ खरीदने और बेचने के काम आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी में आती है

(A) इ - कॉमर्स वेबसाइट

(B) सोशल नेटवर्किंग साइट

(C) एंटरटेनमेंट वेबसाइट

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर ( a )


22. e-PDS का इस्तेमाल किस वर्ग के नागरिकों द्वारा किया जा सकता है ?
(A)  BUSINESSMAN
(B)  APL (Above Poverty Line)
(C)  BPL (Below Poverty Line)
(D)  Both B and C
Ans. (D)  Both B and C

23. पेटीएम  SBI बडी फ्री चार्ज आदि किसके उदहारण है

(A) मोबाइल वॉलेट

(B) क्रेडिट कार्ड

(C) डेबिट कार्ड

(D) मोबाइल फ़ोन

उत्तर ( a )

24. भामाशाह योजना के उद्देश्य क्या है ?
(A) Women's Empowerment
(B)  Effective Service Delivery
(C)  Financial Inclusion
(D)  All of the Above
Ans. (D)  All of the Above

25. निम्न में से कौनसी सोशल नेटवर्किंग की साइट नहीं है

(A) फेसबुक

(B) माय स्पेस

(C) ट्विटर

(D) विकिपिडिया

उत्तर ( d )

26. RajDhra किस तरह की सेवा है ?
(A)  GPS (Global Positioning System
(B)  GST (Goods & Services Tax)
(C)  GIS (Geographical Information System)
(D)  None of the above
Ans. (C)  GIS (Geographical Information System)

27. इनमें से कौन सा इ-गवर्नेंस के B2C सी प्रकार का एक उदाहरण है -
(A)  Mobile Bill Payment 
(B)  LIC Premium Payment 
(C)  Both A and B
(D)  MNREGA Services
Ans. (C)  Both A and B


 28. पॉवर पॉइंट में NEW SLIDE ( नयी स्लाइड ) की SHORT CUT key होगी

A)  Ctrl+N
(B)  Shift+N
(C)  Ctrl+Shift+M
(D)  Ctrl+M
Ans. (D)  Ctrl+M

30. पॉवर पॉइंट में Duplicate Slide की SHORT CUT key होगी

A)  Ctrl+D
(B)  Shift+D
(C)  Ctrl+Shift+D
(D)  Ctrl+C
Ans. (A)  Ctrl+D

31.पॉवर पॉइंट में File का एक्सटेंशन क्या होगा 

A)  .ptx
(B)  .pptx
(C)  .pwt
(D)  .pwtx
Ans. (B)  .pptx

32. पॉवर पॉइंट की File को कहते है 
(A)  प्रेजेंटेशन 
(B)  टेम्पलेट 
(C)  डॉक्यूमेंट 
(D)  वर्कबुक 
Ans. (A)  प्रेजेंटेशन 

No comments:

Post a Comment