Learn Computer and become Computer expert: RSCIT 16 OCT EXAM IMPORTANT QUESTIONS PART - III #RSCITEXAM

Tuesday, October 11, 2022

RSCIT 16 OCT EXAM IMPORTANT QUESTIONS PART - III #RSCITEXAM



1समाचार पढ़नेमनोरंजनअनुसंधानछुट्टियां बुक करनेखरीदने और बेचनेसीखनेबैंक और अन्य कार्य करने के लिए सक्षम बनाता है

(a) इंटरनेट

(b) कम्प्यूटर

(c) वर्ड

(d) उपरोक्त सभी

 सही उत्तर – (a)

 2. आपके पिछले कार्य के परिणाम को पहले जैसी स्थिति में बदल देता है

(a) अनडू कमांड
(b) रिडू कमांड
(c) a or b दोनों
(d) Shift
सही उत्तर – (a)

3. प्रिंटर एक कम्प्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल/ सेटिंग्स विकल्प के उपयोग से इन्स्टॉल्ड

किया जा सकता है

(a) Control Panel-> Hardware & Sound => Device & Printer => Add a Printer or Scanner

(b) Settings => Devices => Printers & Scanners => Add a Printer or Scanner

(c) दोनों (ए) और (बी)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर – (C)

 

4. आम तौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग्स में उपयोग किया जाता है?

(a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज

(b) पीओपी

(c) आईएमएपी

(d) एचटीटीपी

 सही उत्तर – (a)

 5. अनडू कमांड के द्वारा किये गये बदलाव को वापस  से पहले स्थिति में ले आता है

(a) अनडू कमांड
(b) रिडू कमांड
(c ) a और b दोनों
(d) Shift
 सही उत्तर – (b)

6. आम तौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते का उपयोग आपके कम्प्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है?

(a) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज

(b) पीओपी

(c) आईएमएपी

(d) एचटीटीपी

 सही उत्तर – (b)

 

7. कम्प्यूटरस्मार्टफोन या टैबलेट से अपने टीवी पर सूचना स्ट्रीम करने के लिए उपयोग किया जाता है

(a) Google Chromecast

(b) Google Play Store

(c) Google Drive

(d) Google Gmail

सही उत्तर – (a)

 

8. पिक्चर को कांट-छांटसमायोजनसंपादित और साझा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं

(a) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर

(b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड

(c) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सल

(d) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पॉवर पॉइंट

सही उत्तर – (a)

 9. प्रेजेंटेशन में चयनित या वर्तमान स्लाइड को हाईड करने के लिये

(a) Hide Slide
(b) Rehearse
(c) Monitor
(d) Record
 सही उत्तर – (a)

10. पिक्चर मेनेजर किस प्रकार के फ़ाइल् प्रारूपो के साथ काम कर्ता है 

(a) .jpg

(b) .gif

(c) .bmp

(d) उपरोक्त सभी

सही उत्तर – (d)

 

 

11. डाटा पॉइंट की वास्तविक वैल्यू कहलाती है 

(a) लीजेंड लेबल

(b) ग्रिडलाइन्स

(c) डाटा सीरीज

(d) डाटा लेबल

सही उत्तर – (d)

 

12. Column , Bar, Pie, Line, Area, XY Scatter, Stock  Surface, Bubble , Dough Nut, Radar,Combination 3D,, XY Cone Cylinder &, Pyramid आदि किसके प्रकारहै?

(a) शीट

(b) कॉलम

(c) रो

(d) चार्ट

सही उत्तर – (d)

 13. इंटरनेट एक्सप्लोरर, ओपेरा, क्रोम, सफारी, फायरफॉक्स आदि उदाहरण है

(a) वेब पेज
(b) वेब ब्राउजर
(c) वेब साईट
(d) होम पेज
 सही उत्तर – (b)

14.  मुख्य रूप से योग करने के लिए प्रत्येक मान के योगदान को दिखाने के लिए चार्ट उपयोग में लिया जाता (c) है

(a) कॉलम

(b) बार

(c) पाई

(d)लाइन

सही उत्तर – (c)

 

15. किस चार्ट में डाटा पॉइंट्स एक लाइन के रूप में कनेक्ट रहते है

(a) स्कैटर

(b) एरिया

(c) लाइन

(d) पाई

सही उत्तर – (c)

 

16. पॉवरपॉइंट 2010 में स्लाइड ट्राजिंशन उपलब्ध होते है

(a) स्टैण्डर्ड फेड

(b) डीजोल्व

(c) वाइपकट्स

(d) उपरोक्त सभी

 सही उत्तर – (d)

 

17. प्रेजेंटेशन में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करनेसूचना के प्रवाह को नियंत्रित करनेप्रेजेंटेशन में दर्शको की रूचि बनाये रखने के लिए एक अच्छा तरीका है

(a) एनीमेशन

(b) ट्रांजिशन

(c) डीजोल्व

(d) वाइप

 सही उत्तर – (a)

 18. एक सुरक्षित वेबसाइट है जिसमें हम अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर सकते है, की पहचान है

(a) शुरूआत में https: //
(b) ब्राउजर पेडलॉक हो
(c) www
(d) a a और b दोनो
 सही उत्तर – (d)

19. Preview, Animation, Advanced Animation, Timing किस टैबकेभाग है?

(a) होम टैब

(b) ट्रांजीशन टैब

(c) एनीमेशन टैब

(d) व्यू टैब

 सही उत्तर – (c)


 20. सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार है

(a) सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(b) ओरेकल और जावा
(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट   एक्सेल
(d) इनमें ओरेकल से कोई और जावा नहीं
सही उत्तर – (a)

21. पावरपॉइंट में एनीमेशन इफेक्ट के प्रकार है

(a) Entrance

(b) Exit, Emphasis

(c ) motion path

(d) ये सभी

सही उत्तर – (d)

 22. Ctrl, AIt Key को कहा जाता है 

(a) कॉम्बिनेशन
(b) टॉगल
(c) फंक्शन
(d) संख्यात्मक
 सही उत्तर – (b)

23. मोशन पाथ इफेक्ट एक……………… के समान है।

(a) सर्कुलर पैटर्न

(b) प्रवेश इफेक्ट

(c) एग्जिट इफेक्ट

(d) एंट्रेंस इफेक्ट

सही उत्तर – (b)

 

24. सूचना प्रौद्योगिकी जिसे आमतौर पर कहा जाता है

(a) सूचना हाईवे

(b) आईटी

(c) आईसी

(d) उपरोक्त सभी

 सही उत्तर – (b)

25. F1 से F12 तक की Keys को कहा जाता है
(a) कॉम्बिनेशन
(b) टॉगल
(c) फंक्शन
(d) संख्यात्मक
 सही उत्तर – (c)

26. बार चार्ट में वर्टीकल एक्सिस कहलाती है

(a)  केटेगरी एक्सिस

(b) डाटा सीरीज

(c) डाटा पॉइंट

(d) लेबल

 सही उत्तर – (a)

 27.वाईफाई की रेंज घर के अंदर लगभग होती है

(a) 20 मीटर
 (b) 30 मीटर
 (c) 40 मीटर
 (d) 50 मीटर
 सही उत्तर – (a)

28. ISO का पूरा नाम क्या है?

(a) International Organization for Standardization

(b) International Organization for Security

(c) International Standardization for Operations

(d) Indian Standard Organization

सही उत्तर – (a)

 

29. अंतराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा मानदंड है

(a) ISO27000

(b) ISO27001

(c) ISO27002

(d) ISO27003

 सही उत्तर – (b)

 30. कम्प्यूटर घर में निम्न में से किन प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल (Use) किया जा रहा है

(a) सामाजिक मीडिया
(b) स्कूली बच्चों के लिए होमवर्क
(c) मनोरंजन
(d) दिए गए सभी
 सही उत्तर -(d)

31. भारत में साइबर अपराध और इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स से संबंधित कानून है जो अधिनियम इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों और डिजिटल हस्ताक्षरों को मान्यता देता है

(a) IT Act, 2000

(b) IT Act, 2001

(c) IT Act, 2002

(d) IT Act, 23

 सही उत्तर – (a)

 32. … की सहायता से किसी भी प्रोग्राम में काम करते हुए सीधे डेस्कटॉप क्षेत्र को देख सकते है।

(a) Win + D
(b) Ctrl + D
(c) Alt + D
(d) Shift + D
सही उत्तर – (a)

33. कम्प्यूटर स्रोत कोड के साथ छेड़छाड़ करना किस प्रकार की धारा है

(a) Section 65

(b) Section 66

(c) Section 43

(d) Section 67

 सही उत्तर – (a)

34. ओपन प्रोग्राम्स की विंडो के बीच स्विच कर सकते हैं
(a) Alt + Tab
(b) टास्क-व्यू बटन
(c) a or b दोनों
(d) उपरोक्त सभी
सही उत्तर -(c)

Q. 35. एमएस वर्ड 2010 में फॉर्मेट पेंटर का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रतिलिपि बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या हैं?
A. Ctrl + Alt + F
B. Ctrl + Alt + C
C. Ctrl + Shift + C
D. Ctrl + Shift + F

Q. 36. What are the shortcut keys to copy the format of specific text using Format Painter in MS Word 2010?
A. Ctrl + Alt + F
B. Ctrl + Alt + C
C. Ctrl + Shift + C
D. Ctrl + Shift + F

Right Answer is: C


Q. 37. निम्न लिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
A. एमएस – विंडोज 9
B. एमएस – विंडोज 7
C. एमएस – विंडोज 8
D. एमएस – विंडोज Xp
Right Answer is: A

Q. 38. जी.बी.पी.एस. का अर्थ क्या है?
A. गिगाबिट्स प्रति सेकंड (Gigabits per Second)
B. ग्रेट बिट्स पब्लिक सिक्योर (Great bits public Secure)
C. ग्लोबल बिट्स पब्लिक सिक्योर (Global bits public Secure)
D. गुड बिट्स्पास्ट सिक्योर (Good bits past secure)
Right Answer is: A


Q. 39. वक्तव्य 1: आउटलुक 2010 एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है।
वक्तव्य 2: स्प्रैडशीट के सेल (कोशिका) में मान वर्णानुक्र्म में क्रमबद्ध किए जा सकते है ।
A. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है।
B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
C. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
D. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।

Right Answer is: C

Q. 40. निम्न में से कौनसा निर्देश एमएस वर्ड 2010 में कॉपी फॉर्मेटिंग के लिए उपयोग में लिया जाता है?
A. Ctrl + Shift + V
B. Ctrl + Shift + C
C. Ctrl + C
D. Ctrl + Alt + V
Right Answer is: B



No comments:

Post a Comment