RSCFA TALLY IMPORTANT QUESTIONS WITH ANSWERS
Created By : Anuj Sharma / Excellent College of IT, Sujangarh
Q.
101 Composite Supply के अंतर्गत, GST कर मुख्य वस्तु की दर पर वसूला जाता है ?
अ. False
ब. True
उत्तर ( अ )
Q.
102 निम्नलिखित धाराओं में से कोनसा ब्याज पर स्रोत पर कर की कटौती से सम्बन्धित प्रावधानों से सम्बन्धित है ?
अ. 194A
ब. 195
स. 192
द. 193
उत्तर ( अ )
Q.
103 E-WAy bill में जानकारिया गलत दर्ज हो जाने की स्थिति में ई-वे बिल का निरस्तीकरण किया जा सकता है ?
अ.True
ब.False
उत्तर ( अ )
Q.
104 GST कानून के तहत ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स या
एग्रीग्रेटर
प्रत्येक
लेन-देन
पर
1 1% की दर से एक कर एकत्र करने और सरकारी खाते में जमा करने के लिए जिम्मेदारी है /
अ. FAlse
ब. True
उत्तर ( ब )
Q.
105 अंतराज्यीय आवाजाही के मामले में कितने रूपये शुल्क तक के माल पर ई-वे बिल की आवश्यकता नहीं होती है ?
अ. 25000
ब. 100000
स. प्रत्येक
आवाजाही पर अनिवार्य है
द. 50000
उत्तर
( स
)
Q.
106 GST नियमो के अनुसार, किसी करदाता द्वारा धारा-74 ( धोखाधड़ी या जालसाजी ) के अंतर्गत किया जाने वाला कर का भुगतान पर इनपुट टैक्स क्रेडिट
मान्य
नहीं है ?
अ. False
ब. True
उत्तर ( अ )
Q.
107 जिन दस्तावेजों पर TAN number दर्ज करना आवश्यक हो, वहाँ TAN उपलब्ध न होने की स्थिति में PAN नंबर दर्ज किया जाना उचित होगा ?
अ. हाँ,
ये उचित है
ब.नहीं,
यह उचित नहीं है
उत्तर ( ब )
Q.
108
GST
व्यवस्था
से टैक्स पर टैक्स समाप्त हुआ है, और कर के व्यापक प्रभाव को हटाने से माल की लागत प्रभावित हुई है ?
अ. False
ब. True
उत्तर ( ब )
Q.
109 पुरानी कर प्रणाली के अंतर्गत पंजीकृत करदाता को GST कर प्रणाली के अंतर्गत पंजीकरण करना अनिवार्य है ?
अ. True
ब. False
उत्तर ( ब )
Q.
110 GST
व्यवस्था
के अंतर्गत इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर ( ISD ) द्वारा अलग से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ?
अ. False
ब. True
उत्तर ( अ )

No comments:
Post a Comment