Hello Friends
Welcome Back
मित्रो क्या आप नया कंप्यूटर खरीदने की योजना बना रहे है | भारत में अधिकतर मध्यमवर्गीय परिवार किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को खरीदने से पहले ये सोच कर चलता है की ये लम्बे समय तक कम आये, और ये सोच हमारे लिए सही भी है, अगर बात करे Computer या Desktop Computer की तो पहले हमारी आवश्यकता, बजट व फ्यूचर प्लानिंग के हिसाब से हम कंप्यूटर खरीदना पसंद करते है, और हम कंप्यूटर खरीदने से पहले कोनसा Computer ख़रीदे इस बारे में अलग अलग लोगो से राय जरूर लेते है और ये जरुरी भी है फिर भी हम Confuse व Suspicious भी रहते है क्या हम जो कंप्यूटर खरीद रही है वो सही है या नहीं या हमें ठगा तो नहीं जा रहा है
तो मित्रो आज में आपको इन्ही प्रश्नों का उत्तर इस ब्लॉग के माध्यम से दे रहा हु
जरुरत या उदेश्य
1.आपकी जरुरत या उदेश्य सबसे महत्वपूर्ण है आप अगर किसी shop पर नया डेस्कटॉप कंप्यूटर खरीदने जा रहे है तो पहले ये निर्धारित करे की आपकी जरुरत क्या है व् किस उद्देश्य से आप नया डेस्कटॉप खरीदने जा रहे है
उदहारण के लिये : आप घर के लिए कंप्यूटर खरीद् रहे है तो ये ध्यान रहे की बहुत ज्यादा हाई परफॉरमेंस वाला कंप्यूटर न ख़रीदे क्योकि न केवल ये बहुत ज्यादा महंगा होगा बल्कि इतनी स्पीड का कंप्यूटर की आवशकता आपको नहीं रहेगी
अभी आये दिन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में इतने ज्यादा बदलाव आ रहे है की आपने चाहे कितना ही रुपया उसमे क्यों नहीं लगाया है केवल कुछ वर्षो में ही उसकी टेक्नोलॉजी ओल्ड हो जाएगी
अगर भविष्य में आप उसे सेल करते है तो उसका कुछ ही रुपया आपको वापस मिलता है और खराबी आ जाने पर उससे भी हाथ धोना पड़ेगा
अगर हायर कास्टिंग वाले कंप्यूटर को खरीदने पर उसमे खराबी आने के बाद उसके पार्ट्स को बदलवाना बहुत महंगा होता है ध्यान रखे
अगर आप Gaming के purpose से Computer खरीद् रहे है और आपको ज्यादा Storage या harddisk की आवशकयता नहीं है तो केवल कंप्यूटर की स्पीड का ध्यान रखे की कंप्यूटर पार्ट्स के किस कॉम्बिनेशन से न केवल आपको आपको Gaming के Purpose से कंप्यूटर को खरीदते समय ये ध्यान रखना होगा के कौन कौन से पार्ट्स सिस्टम की स्पीड को बूस्ट करेगे
1. Processors with the right combination of motherboard
वर्तमान समाये में इंटेल एंड AMD कंपनी दोनों ही अछे Processor अलग अलग Speed के साथ मार्किट में उतार रही है कुछ फेमस प्रोसेसर के नाम निम्न प्रकार से है
- Intel Core i5-12400.
- AMD Ryzen 5 5600. Overall Best CPU for Gaming - Alternate Pick.
- Intel Core i9-12900K. High-Performance Value Best CPU for Gaming.
- AMD Ryzen 9 5950X.
- AMD Ryzen 7 5800X3D.
- Intel Core i7-12700K.
- Intel Core i5-12600K.
- Intel Core i3-12100.
Ryzen 5 5600 गेमिंग के लिए सबसे अच्छा AMD CPU है, लेकिन इंटेल अभी भी इस मूल्य सीमा में समग्र बढ़त रखता है।
वर्कस्टेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सीपीयू की हमारी सूची उन लोगों के लिए है जो अक्सर बड़े स्टार पर निर्माण या पेशेवर काम करते हैं।
लेकिन अगर आप गेमिंग के लिए सबसे अच्छा सीपीयू चाहते हैं, तो आप इनमे से कोई एक CPU चुन सकते है ।
एक नज़र में गेमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ सीपीयू (नीचे अधिक जानकारी):
गेमिंग के लिए कुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ सीपीयू:
इंटेल कोर i5-12400
वैकल्पिक: AMD Ryzen 5 5600
उच्च प्रदर्शन मूल्य गेमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ सीपीयू:
इंटेल कोर i9-12900K
वैकल्पिक: AMD Ryzen 9 5950X
गेमिंग के लिए ओवरऑल वैल्यू बेस्ट सीपीयू:
AMD Ryzen 7 5800X3D
वैकल्पिक: इंटेल कोर i7-12700K
गेमिंग के लिए मिड-रेंज बेस्ट सीपीयू:
इंटेल कोर i5-12600K
गेमिंग के लिए बजट बेस्ट सीपीयू:
कोर i3-12100
गेमिंग के लिए एंट्री-लेवल बेस्ट सीपीयू:
एएमडी रेजेन 5 5600जी
घरेलु उपयोग के लिए कंप्यूटर
शायद पहला निर्णय यह है कि आप किस सीपीयू को अपने पीसी के दिमाग के रूप में काम करना चाहते हैं, जिसका अर्थ है कि दो कंपनियों के बीच चयन करना: इंटेल और एएमडी। दोनों ही सीपीयू की पेशकश करते हैं, जो वेब ब्राउजिंग, उत्पादकता और लो-एंड गेमिंग के लिए एंट्री-लेवल विकल्पों से लेकर अल्ट्रा-शक्तिशाली होते हैं जो वीडियो संपादन परियोजनाओं के माध्यम से त्रिव गति से कम कर सकते हैं और आज के सबसे अधिक मांग वाले गेम को उच्च फ्रेम प्रति सेकंड पर चला सकते हैं ( एफपीएस)।
Intel व् AMD
दोनों कंपनियां अपने उत्पादों को लगातार अपग्रेड कर रही हैं, हालांकि, इंटेल अपनी बारहवीं पीढ़ी के सीपीयू पर है और एएमडी वर्तमान में ज़ेन 3 के नए अपग्रेड जेन 4 पर है। अतीत में, कई प्रोसेसर का लाभ उठाने वाले ऐप कोर ने एएमडी सीपीयू का समर्थन किया लेकिन 12 वीं पीढ़ी के साथ नहीं एल्डर लेक इंटेल ने प्रदर्शन का ताज वापस ले लिया है। हालाँकि, ज़ेन 4 इंटेल की वर्तमान बढ़त को तोड़ता हुआ दिखता है, क्योंकि एएमडी की नवीनतम वास्तुकला एक छोटी निर्माण प्रक्रिया का उपयोग करती है। एक छोटे सीपीयू का मतलब है अधिक बिजली दक्षता और कम जगह का इस्तेमाल।
2. CPU चुनने के बाद एक सही Motherboard का चुनाव कैसे करे
एक पीसी बनाने के लिए मदरबोर्ड चुनना बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है।
मदरबोर्ड क्या है और ये क्या काम करता है?
यह सर्किट बोर्ड है जो आपके सभी हार्डवेयर को आपके प्रोसेसर से जोड़ता है, आपकी बिजली आपूर्ति से बिजली वितरित करता है, और स्टोरेज डिवाइस, मेमोरी मॉड्यूल और ग्राफिक्स कार्ड (अन्य विस्तार कार्डों के बीच) को परिभाषित करता है जो आपके पीसी से जुड़ सकते हैं।
नीचे, हम मदरबोर्ड की आसन भाषा में जानकारी दे रहे है और अगर आप नया कंप्यूटर बनवा रहे है तो motherboard का चुनाव कैसे करे ये भी बताया जा रहा है
Motherboard क्या है
एक मदरबोर्ड एक पीसी का प्राथमिक सर्किट बोर्ड है यह कंप्यूटर के कैबिनेट जिसे हम CPU भी कहते है के अन्दर लगा हुआ रहता है यह एक एक्सटेंशन बोर्ड की तरह कम करता है जो कंप्यूटर के सभी कंपोनेंट्स को आपस में जोड़ता है Processor, RAM इसी बोर्ड पर लगाया जाता है और हार्डडिस्क भी इसके ही द्वारा अन्य डिवाइसेस से कनेक्ट होती है । Motherboard एक उच्य quality का होना जरुरी है ताकि ये प्रोसेसर व रेम की स्पीड के आधार पर बराबर पूरी क्षमता से काम कर सके ।आजकल उच्य क्षमता के motherboard में ड्यूल प्रोसेसर स्लॉट वाले बोर्ड भी आने लग गए है जो की डबल प्रोसेसर लगाने की सुविधा प्रदान करते है ये कंप्यूटर की स्पीड को बहुत ज्यादा फ़ास्ट कर देता है और भविष्य में आप के पास सिंगल या डबल प्रोसेसर लगाने का आप्शन रहता है
Dual Processor Socket Motherboard ( For Faster Experience )
(हालांकि सभी मदरबोर्ड में सॉकेट नहीं होता है: कम जगह वाले सिस्टम में, जैसे Intel® NUC और अधिकांश लैपटॉप, CPU को मदरबोर्ड में मिलाया जाता है।)
मदरबोर्ड का चयन करते समय, यह सुनिश्चित करने के लिए अपने सीपीयू के दस्तावेज़ देखें कि बोर्ड आपके सीपीयू के साथ संगत है। पिन सरणी को बदलकर पीढ़ी, प्रदर्शन और अन्य कारकों के आधार पर विभिन्न उत्पादों का समर्थन करने के लिए सॉकेट भिन्न होते हैं। (सॉकेट का नाम पिन ऐरे से आता है: उदाहरण के लिए, LGA 1151 सॉकेट, जो 9वीं पीढ़ी के CPU के साथ संगत है, में 1,151 पिन हैं।)
आधुनिक इंटेल मदरबोर्ड सीपीयू को सीधे रैम से जोड़ते हैं, जिससे यह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ कुछ विस्तार स्लॉट से निर्देश प्राप्त करता है जो जीपीयू और स्टोरेज ड्राइव जैसे प्रदर्शन-महत्वपूर्ण घटकों को पकड़ सकते हैं। मेमोरी कंट्रोलर सीपीयू पर ही रहता है, लेकिन कई अन्य डिवाइस चिपसेट के माध्यम से सीपीयू के साथ संचार करते हैं, जो कई विस्तार स्लॉट, एसएटीए कनेक्शन, यूएसबी पोर्ट और ध्वनि और नेटवर्क कार्यों को नियंत्रित करता है।
सही चिपसेट का चुनाव कैसे करे
एक Computer खरीदते समय हम Processor, Motherboard की Quality को ही अगर देखते ही तो ये काफी नहीं है हमें इनके साथ Chipset की quality का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है तो आइये जानते है की Chipset क्या होता है और इसकी quality को कैसे चुना जाता है
चिपसेट एक सिलिकॉन बैकबोन है जो मदरबोर्ड में डाटा फ्लो मैनेजमेंट सिस्टम होता है जो विशिष्ट सीपीयू की अलग अलग Designs के साथ काम करता है। Chipset Processor, RAM व् अन्य उपकरणों के बीच Data Flow का नियंत्रण व मैनेजमेंट का कार्य करता है जो सीधे तोर पर आपके कंप्यूटर की स्पीड व कार्य क्षमता को प्रभावित करता है, सरल शब्दों में कहे तो Chipset आपके कंप्यूटर की quality व स्पीड को बढाता है
Processor बनाने वाली कंपनी जैसे intel व AMD दोनों ही चिपसेट बनाती है जो बहुत ही Popular है इसके अलावा ASUS, MSI, Gigabyte व AsRock कंपनी भी अपने चिपसेट बनाती है
सही Processor के साथ आपको सही चिपसेट Select करना होगा कभी भी AMD चिपसेट के साथ इंटेल Processor या इंटेल चिपसेट के साथ AMD Processor लगाने का प्रयास न करे
चिपसेट को Select सेलेक्ट करते समय चिपसेट के मोडल नंबर में पहले अक्षर का ध्यान जरुर रखे
H - इस अक्षर से शुरू होने वाले चिपसेट एंट्री लेवल या सामान्य स्पीड पर कम करते है जैसे की अगर आपको एम एस -ऑफिस ( वर्ड , एक्सेल ) जैसे सिंपल सॉफ्टवेर ही काम में लेने है तो ये आपके लिए एक दम सही है और सस्ता भी उदाहरण के लिए INTEL का H510 व H570
B - अक्षर ये बताता ये MAIN STREAM या उच्च गुनवत्क्त्ता वाला चिपसेट है जो की ज्यादा केपेसिटी वाले SOFTWARES के साथ काम में लिया जाता है
B560 चिपसेट motherboard इस केटेगरी में आते है
Z - चिपसेट बहुत ज्यादा HIGH परफॉरमेंस वाला चिपसेट है जो सामान्यत बहुत बड़े स्तर के व्यापारिक क्षेत्र में काम में लिया जाता है जैसे की Z590
AMD MOTHERBOARD की CHIPSET केटेगरी
A - एंट्री लेवल या सामान्य
B - MAIN STREAM या हाई स्पीड
X - Enthusiast class features and control with PCIe® 4.0 bandwidth for graphics and storage
उदाहरण के लिए AMD X570 Chipset
उच्च-स्तरीय चिपसेट में मानक मॉडल की तुलना में अधिक PCIe स्लॉट और USB पोर्ट, साथ ही साथ नए हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन और PCIe स्लॉट के विभिन्न आवंटन (CPU से सीधे जुड़े हुए) हो सकते हैं।
Z390 जैसे हाई-एंड चिपसेट ओवरक्लॉकिंग सपोर्ट और उच्च बस गति सहित कई लाभ प्रदान कर सकते हैं। लेकिन इंटेल चिपसेट और भी सुधार प्रदान करते हैं।
Memory. या RAM
RAM का पूरा नाम Random Access Memory है, इसको किसी भी Computer की Main Memory भी कहा जाता है. ये एक temporary storage होती है यानी device के Off होते ही इसमे store data अपने आप remove हो जाता है.
RAM का क्या उपयोग है?
उदहारण के लिए आप अपने Mobile को चलाते हो तो उसमें Game खेलते हो, बहुत सारे Application चलाते हो, Edit वगैरा करते हो इन सबके लिए Mobile को Space चाहिए और ये Space RAM ही से आता है ठीक उसी तरह से अगर आप कंप्यूटर पर स्पीड के साथ कम करना चाहते है और ये चाहते है की बहुत सरे प्रोग्राम्स को एक साथ चलाने पर भी कंप्यूटर slow या हैंग न हो तो हाई स्पीड व ज्यादा कैपेसिटी वाली RAM की जरुरत होती है RAM की कैपेसिटी GB में नापी जाती है
1. सामान्य कार्य के लिए - 2-4 GB RAM
2. ऑफिसियल / बिज़नेस के लिए - 4-8 GB RAM
3. FAST इन्टरनेट एंड ब्राउज़िंग कार्य के लिए - 8-16 GB RAM
4. 3D SOFTWARES/AUTOCAD/3D DESIGNING/GAMING - 16-32 GB RAM
कुछ हाई स्पीड RAM
1. G.Skill Trident Z5 RGB DDR5-6000 (2 x 16GB)
- 2. Samsung DDR5-4800 (2 x 16GB)
- 3. TeamGroup T-Force Xtreem ARGB DDR4-3600 (2 x 8GB)
- 4. Patriot Viper Steel DDR4-4400 (2 x 8GB)
उपर दिए गए DEVICES के अलावा आपको कंप्यूटर खरीदते समय निम्नलिखित
DEVICES या पार्ट्स का भी ध्यान रखना होता है
1. Hard Drives.
2. Optical Drives.
3. Video/Graphics Cards.
4. External Peripheral Connectors.
5. Desktop Monitors.
ये भी पढ़े :
1. कंप्यूटर क्षेत्र में जॉब कैसे प्राप्त करे
2.
3.
आशा करता हु ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और एक सही कंप्यूटर के चुनाव में मदद करेगी
धन्यवाद
अनुज शर्मा
एक्सीलेंट कॉलेज ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
सुजानगढ़







