हेल्लो फ्रेंड्स
अक्सर ये सुनने में आता है की मेने कुछ समय पहले कंप्यूटर ख़रीदा था और 1-2 साल में ही वो बहोत slow हो गया है और जब कंप्यूटर रिपेयरिंग की shop पर उसे लेकर जाते है तो सीधा वो लोग कंप्यूटर फॉर्मेट या विंडोज Reinstall करने की सलाह दे देते है जिससे ना केवल बेकार में रुपए खर्च होते है बल्कि हमे वापस से कंप्यूटर की सेटिंग्स व सॉफ्टवेर दुबारा इनस्टॉल करने पड़ते है, ये काफी ज्यादा खर्चीला व परेशान करने वाला होता है
अगर आप विंडोज या कंप्यूटर में होने वाली slow स्पीड प्रॉब्लम से परेशान है तो आज मै आपको कुछ टिप्स & ट्रिक्स बताने वाला हु जो न केवल आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ेगी बल्कि बार बार कंप्यूटर Formatting की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा
तो चलो स्टार्ट करते है
स्टेप 1. Windows 10 सर्च बार में Power Plan टाइप करेगे
स्टेप-2 इसके बाद Choose a power plan पर क्लिक करेंगे
स्टेप-3 इसके बाद Power Options की Window में Show Additional Plans के down arrow पर क्लिक करेंगे
स्टेप-4 अब इसमें High Performance के Radio Button को सेलेक्ट करेंगे, इस प्रकार से
स्टेप-5 इसके बाद इस विंडोज को बंद कर देंगे
अब आपका कंप्यूटर हाई परफॉरमेंस पर कार्य करना प्रारंभ कर देगा
ये केवल पहला ट्रिक्स है अभी हमें और भी ट्रिक्स का प्रयोग करना है ताकि कंप्यूटर की स्पीड बढाई जा सके
Trick 2 : अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज 10 या हायर version है तो टाइम - टाइम पर उसे update जरुर करवाए अधिकतर लोग विंडोज update नहीं करते है उन्हें ये ग़लतफ़हमी होती है की इससे कंप्यूटर slow हो जायेगा और इन्टरनेट भी खर्च होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है बल्कि Regular Windows Update करते रहने से कंप्यूटर windows नए फीचर से जुड़ जायेगा बल्कि स्पीड भी इनक्रीस होगी विंडोज update यूजर की सुविधा के लिए बनाया गया है जैसे की आप मोबाइल में रेगुलर update करते है वैसे ही कंप्यूटर विंडोज भी Update जरुर करे
कंप्यूटर विंडोज में वैसे ऑटो update हो जाता है एंड इसका आप्शन या मेसेज भी विंडोज शो करती है लेकिन अगर ये मेसेज नहीं आ रहा है तो आप अपने COMPUTER में निम्न प्रकार से इसे update कर सकते है
स्टेप 1. सर्च बार में update type kare और Check for updates पर क्लिक करे
स्टेप 2 : अब windows update का dialog box दिखाई देगा और Check for update पर क्लिक करते ही विंडोज update स्टार्ट हो जायेगा
अन्य ट्रिक्स :
यदि आप अपने पीसी पर कुछ डिस्क स्थान खाली करते हैं तो आप प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं।
कम डिस्क स्थान की जांच करने के लिए
-> सर्च बार में Disk Cleanup type करे और Disk Cleanup Option पर क्लिक करे
इसके बाद Disk Cleanup का बॉक्स दिखाई देगा इसमें C: Drive को क्लीन करने के लिए ओके बटन पर क्लिक करेगे
ok पर क्लिक करते ही एक और बॉक्स ओपन हो जायेगा
ये बॉक्स आपको हार्डडिस्क में बेकार की फाइल्स की लिस्ट बताएगा जिहने सेलेक्ट करके आपको ok पर क्लिक करना है
इसके बाद ok पर क्लिक करते ही delete files के लिए कन्फर्मेशन मेसेज आएगा यहाँ ok करते ही डिस्क क्लीनअप प्रोग्राम स्टार्ट हो जायेगा
ये C: Drive से बेकार की फाइल्स को हटा कर आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा देता है
आशा करता हु ये ट्रिक्स आपको पसंद आई होंगी आगे भी में आपको इसी तरह से कंप्यूटर की स्पीड को कैसे बढाये इसके बारे में बताता रहूगा
धन्यवाद
अनुज शर्मा
एक्सीलेंट कॉलेज ऑफ़ आईटी
सुजानगढ़